बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा मंदिर का खुला पट
बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा मंदिर का खुला पट
दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालुओं ने की नवरात्रा के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना
जमालपुरशारदीय नवरात्र पर रेल नगरी जमालपुर में भक्ति का आवेग फूट पड़ा है. एक ओर जहां पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने माता के छठे स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना की और उनसे अपने और अपने परिवार की मंगल कामना की. वहीं दूसरी ओर और बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
जमालपुर शहर के 20 स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसमें 10 स्थान पर मां दुर्गा और अन्य 10 स्थान पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसे लेकर पूरे शहर में उत्सवी माहौल बना हुआ है. पूजा पंडाल के आसपास रहने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बनी है. उस पर मंदिरों में बजने वाले भक्ति संगीत माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया है. पूजा पंडालों में माता दुर्गा व काली के संध्या आरती करने के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी रही. चारों ओर माता का जयकारा गुंज रहा है. जिसके कारण रेल नगरी जमालपुर माता की भक्ति में डूब गया है.
बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में परंपरा के अनुसार षष्ठी पूजा को ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. उद्घाटन विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने फीता काट कर दिया. मंदिर का पट खुलते ही माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मंदिर पहुंच कर बंगाली रीति रिवाज के साथ पूूजा-अर्चना की. जमालपुर और उसके आस-पास से बड़ी संख्या में लोग बंगाली दुर्गा का दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे. मौके पर अध्यक्ष हारून नियोगी, सचिव आलोक बॉस, कोषाध्यक्ष मानिक चंद्र सरकार, संयुक्त सचिव प्रहलाद घोष, पोनुतोष चौधरी, अमिताभ दास, सुदीप कुमार गुप्ता और अनिमेष गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है