मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पुलिस हिरासत से ग्रामीणों से कारोबारी को छुड़ाया
एसटीएफ पटना व असरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात आशा जोरारी गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
प्रतिनिधि, असरगंज. एसटीएफ पटना व असरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात आशा जोरारी गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने सात इंच का एक देसी कट्टा व एक आठ एमएम का कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. वहीं पुलिस हिरासत में लिये गये मकान मालिक मो मेराज को स्थानीय लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस से छुड़ा लिया. बताया गया कि एसटीएफ (एसओजी-वन) पटना व असरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात आशा जोरारी गांव में मो मेराज के घर छापेमारी की. जहां मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मेराज के घर से पुलिस ने 7 इंच का एक देसी कट्टा व एक 8 एमएम का कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण आरी, ब्लेड, फ्रेम, सरेश पेपर, छेनी, रेती, पेचकस, नट, ड्रिल मशीन को बरामद किया. वहीं मो. मेराज को भी गिरफ्तार किया, लेकिन दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मेराज को छुड़ा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में मकान मालिक मो मेराज को हिरासत में लिया गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने जबरन छुड़ा लिया. घटना में शामिल अधिकांश व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. आरोपित के साथ ही चिह्नित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है