देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संशोधित टाइम टेबल के अनुसार परिचालन आरंभ

रेलवे ने 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को संशोधित टाइम टेबल के अनुसार परिचालन बुधवार से आरंभ हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:16 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. रेलवे ने 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को संशोधित टाइम टेबल के अनुसार परिचालन बुधवार से आरंभ हो गया, जबकि इस ट्रेन में चार अतिरिक्त सेकंड क्लास जनरल कोच भी लगाये गये हैं. बताया गया है कि मुंगेर से गुजरने वाली 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल देवघर से संध्या 18:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके लिए संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार ट्रेन देवघर से संध्या 18:50 बजे रवाना होने के बाद 19:50 बजे बांका, 20:50 बजे बाराहाट, 21:55 बजे भागलपुर, 22:40 बजे सुल्तानगंज, मध्य रात्रि 12:30 बजे मुंगेर पहुंचेगी. जहां 5 मिनट स्टॉपेज के बाद रवाना होने पर ट्रेन रात्रि 1:20 बजे साहेबपुर कमाल, 1:55 बजे बेगूसराय, 3:00 बजे बरौनी, 3:30 बजे बछवारा, 4:00 बजे शाहपुर पटोरी, 4:30 बजे देसरी, प्रातः 5:15 बजे हाजीपुर, 5:30 बजे सोनपुर, 6:00 बजे दिघवारा, 7:10 बजे छपरा, 7:43 बजे एकमा, 8:10 बजे सिवान, 8:33 बजे मरवा, 9:30 बजे भटनी, 10:00 बजे देवरिया सदर, 10:33 बजे चौरी चौरा पहुंचेगी. वहीं मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए 05027/ 05028 देवघर गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में अलग से चार सेकंड क्लास का जनरल कोच लगाया गया है. इसके बाद ट्रेन 18 कोच के बदले 22 कोच के साथ चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version