मेगा ब्लॉक : जमालपुर- किऊल-भागलपुर रेलखंड पर सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा ठप, यात्री रहे परेशान

यात्री रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:27 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार को धरहरा और अभयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 24 को हटाने के लिए 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया, जबकि जमालपुर स्टेशन के सीआरआरआई के निकट डाउन लाइन पर पॉइंट बदलने के लिए शैडो ब्लॉक लिया गया. इस कारण दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. वहीं हजारों रेलयात्री जमालपुर स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा में परेशान रहे. लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 24 को हटाने में अप और डाउन दोनों लाइन हुआ अवरुद्ध. धरहरा-अभयपुर के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 24 हटाने के लिए लिए गए ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन, दोनों लाइन पर ब्लॉक लिया गया था. इस कारण दोनों तरफ की ट्रेन पूरी तरह ठहर गयी थी. उस समय जमालपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड टाइम पर चलाए जा रहा था. जबकि कुछ को अलग-अलग स्टेशनों पर कंट्रोल किया गया था. इस कारण पटना-दुमका एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सहरसा-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-गया पैसेंजर, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ. साथ ही मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक चली. हलांकि इस बीच जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ को किया गया रीशेड्यूल और कंट्रोल. मेगा ब्लॉक को लेकर एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इसमें तीन जोड़ी जमालपुर- क्यूल पैसेंजर ट्रेन कैंसिल रही. जबकि आठ ट्रेनों को उसके निर्धारित समय के बदले रीशेड्यूल्ड टाइम पर चलाया गया. साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तो कुछ ट्रेनों को रास्ते में कंट्रोल किया गया. कुल मिलाकर स्थिति यह रही की प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 14:00 तक जमालपुर से किसी ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ. वहीं इस भीषण गर्मी में जमालपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या एक रेल यात्रियों से खचाखच भरा रहा. जमालपुर में लिया गया था 6 घंटे का शैडो ब्लॉक. जमालपुर. रविवार को एक ओर धरहरा-अभयपुर के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट के लिए मेगा पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था. वहीं दूसरी ओर जमालपुर रेलवे स्टेशन के सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग भवन के सामने शैडो ब्लॉक लिया गया था. जो डाउन लाइन पर सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 15:30 बजे तक लिया गया था. आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि इस दौरान डाउन रूट के पॉइंट को बदल गया. जिसके बाद आप लाइन पर 14:41 बजे से परिचालन शुरू हो गया. जबकि डाउन लाइन पर 15:30 बजे से परिचालन आरंभ हुआ. किऊल के लिए 7, भागलपुर के लिए 6 घंटे बाद मिली ट्रेन. जमालपुर- मेगा ब्लॉक के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार को रेल यात्रियों को किऊल के लिए 7 घंटे बाद तथा भागलपुर के लिए 6 घंटे बाद ट्रेन मिली. जानकारी के अनुसार जमालपुर से भागलपुर के लिए सुबह में 9:27 बजे जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजारी. इसके बाद भागलपुर जाने के लिए रेल यात्रियों को 15:30 बजे जमालपुर से ही रवाना होने वाली किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस मिली. वहीं किऊल के लिए भी सुबह 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:20 बजे गुजरी. इसके बाद रेल यात्रियों को 14:41 बजे 03615 अप जमालपुर-गया पैसेंजर मिली. जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में परेशान रहे रेलयात्री. जमालपुर. वैसे तो रविवार को ब्लॉक लेने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी. इसके बावजूद सैकड़ो की संख्या में रेल यात्री अपनी ट्रेन के नियमित समय पर ही स्टेशन पहुंच गए थे. जिसके कारण जमालपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. जहां लोग अपनी ट्रेन के इंतजार में 42 डिग्री के तापमान में परिजनों के साथ करते रहे. कई यात्रियों ने इस दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने की सुविधा नहीं होने पर भी सवाल उठाये. जबकि रविवार को बेतहाशा गर्मी के कारण स्टेशन पर रेलयात्री खुद को ठंडा रखने का प्रयास करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version