चैंबर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे विपक्षी गुट

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर विपक्षी गुट के अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी दिलीप सर्राफ और दीपक कुमार सहित अन्य चैंबर कार्यालय के बाहर सोमवार से धरने पर बैठ गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:50 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर विपक्षी गुट के अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी दिलीप सर्राफ और दीपक कुमार सहित अन्य चैंबर कार्यालय के बाहर सोमवार से धरने पर बैठ गये हैं. जहां प्रत्याशी दिलीप कुमार ने कहा कि मेेरे द्वारा सचिव दीपक कुमार के साथ अध्यक्ष पद के लिए संयुक्त नामांकन चेंबर कार्यालय में 27 मई को किया गया था. उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी हेमंत कुमार द्वारा मुझसे प्रतिनिधि के रूप में स्पष्टीकरण मांगने के बाद मेरे द्वारा उन्हें एक पत्र दिया गया, लेकिन मुझसे यह नहीं कहा गया कि आप अपने भाई से लिखाकर दे, यदि मुझे मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा भाई से पत्र लिखाकर मांगा जाता तो मेरे द्वारा अवश्य पत्र दिया जाता, क्योंकि मेरे पास मेरे भाई का लिखा पत्र मौजूद है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने उप चुनाव पदाधिकारी संजय जालान, अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं सचिव रवि शंकर प्रसाद की मिलीभगत से असंवैधानिक तरीके से अशोक सितारिया व संतोष अग्रवाल को निर्वाचित घोषित करते हुए चुनाव प्रक्रिया को समाप्त कर दिया. जिसका मैं विरोध करता हूं. साथ ही 16 जून को आम सभा एवं सत्र 2024-2027 के लिए शपथ लेने वाले अध्यक्ष एव सचिव का विरोध करता हुं. यदि दोबारा चुनाव नहीं कराया जाता है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version