रेल कारखाना में साप्ताहिक कार्य अवधि 45 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे का आदेश निरस्त
लवे बोर्ड के साथ हुए यूनियन के पीएनएम में काम के घंटे बढ़ाने के आदेश को निरस्त कर दिया
प्रतिनिधि, जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर में 2 मई से रेल कर्मियों के साप्ताहिक कार्य अवधि को 45 घंटे से बढ़कर 48 घंटे कर दिया गया था, लेकिन रेलवे बोर्ड के साथ हुए यूनियन के पीएनएम में काम के घंटे बढ़ाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया. इसे लेकर शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा और केंद्रीय सहायक महामंत्री कृष्ण देव यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. शाखा सचिव ने बताया कि प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता कोलकाता द्वारा पूर्व में एक आदेश जारी करते हुए जमालपुर कारखाना सहित पूर्व रेलवे के तीनों कारखाने में साप्ताहिक कार्य अवधि 35 घंटे से बढ़कर 48 घंटे करने का आदेश जारी किया गया था. इसे लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा और पीसीएमई के आदेश के विरोध में रेल कर्मियों ने यहां प्रदर्शन भी किया. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित कुमार घोष और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा द्वारा 3 मई को रेलवे बोर्ड की अस्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में इस मामले उठाया गया था. जिसके बाद प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता द्वारा जारी आदेश को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है