प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को विधिज्ञ संघ प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार भूषण ने किया. बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया. मौके पर विधिज्ञ संघ के महासचिव रानी कुमारी, संगठन संयोजक प्रवीण कुमार चौरसिया, विशेष लोक अभियोजक पीयूष कुमार, राणा रंजीत कुमार, संघ के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रभानु साहू मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. युवा अधिवक्ता कल्याण समिति ने सर्वप्रथम संगठन विस्तार पर चर्चा की. इसमें कहा गया कि अनुभवी और योग्य अधिवक्ताओं को विस्तारित संगठन में स्थान दिया जाये. ताकि संगठन का सुचारू रूप से संचालन हो सके. बैठक में द्विवार्षिक चुनाव पर भी चर्चा हुई और समय पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया, जबकि प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में रखे गये सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. मौके पर अलीसा आनंद, मनोज कुमार यादव, शैलेंद्र गुप्ता, विद्याकिशोर, सुनील कुमार, महेश कुमार, अजीत कुमार पप्पू, संजय सेन, पंकज घोष, प्रेमनीति सिंह, रेखा कुमारी, मो. नौशाद, नूतन मिश्रा, प्रभाकर महाराज, सुधीर कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है