18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी बच्चे की प्रथम पाठशाला है मां: बीडीओ

बनारसी देवी टिबडेवाल सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.

हवेली खड़गपुर. बनारसी देवी टिबडेवाल सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य रौशन कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित मातृ सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि मां किसी भी बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है. जिससे बच्चा घर से ही संस्कारवान बनाता है. बीईओ ने कहा कि मातृशक्ति जब तक मनुष्य के साथ रहेगी वह अजेय रहेगा. माता की आराधना सबसे पहले की जाती है. देवनारायण साह ने कहा कि जीवन के उत्थान के लिए सर्वांगीण विकास की जरूरत है. मैकाले ने विकलांग शिक्षा पैदा किया. देश के प्रति प्रेम के भाव को खत्म करने वाली शिक्षा है. लोग अंग्रेजी बोलने के चक्कर में अपनी मां को भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां अपने बच्चे को संस्कार दें. हरि प्रसाद यादव ने कहा कि मातृ शक्ति पर ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव टिकी है. इस दौरान मातृ शक्ति और प्रबुद्ध नागरिक और अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे बच्चियों ने नृत्य, संगीत और प्रेरक लघु नाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन रणवीर कुमार कर रहे थे. इस मौके पर विनोद टिबडेवाल, डॉ. अशोक केशरी, अरुण कुमार, राकेश चंद्र सिन्हा, सीमा केशरी, प्रदीप पाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें