20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर लाइलाज नहीं, समय पर पहचान व उपचार से हो सकता है बचाव: डॉ के रंजन

विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में जांच शिविर का आयोजन किया गया.

मुंगेर. विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में जिला गैर संचारी रोग विभाग तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के मुंगेर सदर अस्पताल ईकाई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. 4 से 10 फरवरी तक होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ के रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, समय पर पहचान और उपचार से इस बीमारी से बचा जा सकता है. इसके लिये जरूरी है कि हम इसके लक्षणों के प्रति जागरूक रहें. सरकार द्वारा कैंसर संभावित मरीजों की जांच अर्थात स्क्रीनिंग के लिये व्यवस्था की गयी है, ताकि इसके संभावित मरीजों की पहचान की हो सके और उन्हें उचित परामर्श व इलाज उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों की जानकारी देकर उससे बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ायी जा रही है. इसके साथ ही लोगों को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान साइकोलॉजी नीतिन आनंद ने कहा कि कैंसर के सबसे अधिक कारण हाइपर टेंशन और नशा का सेवन है. इससे बचाव ही सबसे बेहतर तरीका है. शिविर में कुल 60 मरीजों की जांच की गयी. जिसमें कैंसर स्क्रीनिंग के साथ बीपी, सुगर आदि जांच भी की गयी. मौके पर एनसीडी की स्टॉफ नर्स प्रतिमा कुमारी, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के मुंगेर सदर अस्पताल ईकाई के डा. प्रशांत, डा. स्नेहिल, चांदनी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें