भाषण में शिवम, पोस्टर में निक्की तो निबंध लेखन में पीयूष को मिला प्रथम पुरस्कार
शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन दिवस मनाया गया और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन दिवस पर पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन
हवेली खड़गपुर. नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन दिवस मनाया गया और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चित्र प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में अव्वल स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में शिवम कुमार केशरी प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय एवं सिमरन कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि पोस्टर में निक्की कुमारी प्रथम, निबंध लेखन में पीयूष प्रथम, लूसी द्वितीय व शिवम तृतीय स्थान पर रहे. इन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर प्राचार्य ने कहा कि आज के युवा ही भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे. उनका प्रतिभा संपन्न होना काफी जरूरी है. डॉ यादवेंदु रणधीर ने आबूधाबी विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार का अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज के युवा अपनी समुचित ऊर्जा का सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें एक कुशल मार्गदर्शक की जरूरत है. युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके उपरांत प्रिंस और अनुपम ने गिटार वाद व नृत्य पेश किया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुनील कुमार ने किया. मौके पर डा. देवेंद्र प्रसाद राम, डा. राहुल देव, सर्वजीत पाल समेत महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है