केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
सूचना व प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो मुंगेर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पोलो मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. सूचना व प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो मुंगेर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पोलो मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया गया. खेल प्रारंभ करने से पहले अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया. वॉलीबॉल खेल में एक टीम राजेश कुमार व दूसरी टीम विजय कुमार की थी. जिसमें राजेश कुमार की टीम विजेता व विजय कुमार की टीम उपविजेता बने. राजेश की टीम में खिलाड़ी आकाश भारती, कुणाल भारती, आकाश कुमार, आदर्श कुमार, अंकेश मिश्रा व अमर कुमार थे. जबकि उपविजेता टीम में सोनू कुमार, बंटी कुमार यादव, विवेका चौधरी, प्रीयम कुमार, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, व विजय कुमार थे. रेफरी अभिषेक रंजन प्रसून थे. विजेता व उपविजेता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मुंगेर सुदर्शन किशोर झा द्वारा फिट इंडिया प्रतिज्ञा शपथ दिलायी गयी. प्रतिज्ञा के माध्यम से सभी ने एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, फिटनेस व स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय निकालने की प्रतिज्ञा शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है