जन सुराज के विचारों को हर घर पहुंचाना हम सबों का उद्देश्य : मनोज भारती
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का मुंगेर के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
मुंगेर जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि बूथ कमिटी और पंचायत कमिटी बना कर संगठन को मजबूत करें और हर घर जन सुराज के विचारों को पहुंचाये. यही हम सभी का वर्तमान समय में एक मात्र उद्देश्य है. वे मंगलवार को नगर भवन में आयोजित हर घर जन सुराज के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य ने सर्व प्रथम गांधी चौक पहुंच कर राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जबकि शहीद अब्दुल हमीद, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. जिसके बाद वे नगर भवन पहुंचे. नगर भवन पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का मुंगेर के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहें हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों का भ्रमण कर रहें. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की. मौके पर राज्य कोर कमिटी सदस्य लल्लन यादव, वासिम नैयर, साहब मलिक, जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला महासचिव हिमांशु कुमार, जिला युवा अध्यक्ष समीर मधुकर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है