बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने व्यक्त किया आक्रोश

जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है, लेकिन अभी भी कई पंचायत के अलग-अलग वार्ड में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता सामग्री नहीं पहुंचाई गई है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:25 PM

जमालपुर. जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है, लेकिन अभी भी कई पंचायत के अलग-अलग वार्ड में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता सामग्री नहीं पहुंचाई गई है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को इंदरुख पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 टकरा सात खजुरिया में ग्रामीणों ने अब तक सहायता सामग्री नहीं पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया. बाढ़ पीड़ित झूना देवी, पूनम देवी, खुशबू कुमारी, मंजू देवी, रीता देवी, बीना देवी, रूबी देवी, दुलार देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, प्रतिमा देवी, रूबी देवी, श्यामा देवी, सुलेखा देवी, सोनी देवी, पिंकी देवी, विमला देवी, निशा देवी, शर्मिला देवी, भगवती देवी, सपना देवी आदि ने कहा कि उनके वार्ड में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस कारण कई लोगों का मकान गिर गया. वहीं लोगों के घर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया, परंतु अबतक कोई राहत सामग्री यहां तक नहीं पहुंच पाया है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी पर पक्षपात पूर्ण वितरण का आरोप लगाया.

बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया खाद्य सामग्री

जमालपुर. जमालपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से विस्थापित बाढ़ पीड़ितों के बीच बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. लायंस क्लब ऑफ जमालपुर द्वारा हेमजापुर में फूड पैकेट का वितरण किया गया. क्लब अध्यक्ष लायन कमल लाल ने कहा कि मानव सेवा करना ही लायंस क्लब का पहला कर्तव्य है. सचिव लायन मनीष कुमार ने कहा कि जब जब किसी भी तरह की विपत्ति आती है तो सारे लायंस एकजुट होकर उसका डटकर मुकाबला करते हैं. मौके पररंजीत प्रसाद, सुमन शर्मा, सुनील कुमार, रजत मस्कारा, भवेश चौधरी, प्रभास कुमार आदि मौजूद थे. वहीं लायंस क्लब आफ जमालपुर आदर्श द्वारा अध्यक्ष शिवलाल रजक के नेतृत्व में बुधवार को शिवकुंड, हेमजापुर और चंदिया में 400 पैकेट खाद्य सामग्री वितरित किया गया. जिसमें बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, दालमोट और बिस्किट दिया गया. मौके पर मनोज कुमार, प्रदीप सुमन, उमेश सिंह, राजेश सिंह, सुमन राजा, अंशु मिश्रा, जितेश आदि मौजूद थे. इधर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने बुधवार को रामपुर कलान में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि जिला के दर्जन भर से अधिक पंचायत बाढ़ से प्रभावित है, परंतु बाढ़ पीड़ित परिवार को सहायता देने के नाम पर सरकार और जिला प्रशासन सक्षम साबित नहीं हो रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से जिला को पूरी तरह बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने की मांग की. मौके पर लाल यादव, राकेश चौधरी, विकास कुमार, विमल कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version