एमयू में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के घर दुर्गा पूजा पर आर्थिक संकट
एडवांस की राशि को लेकर दुर्गा पूजा से पहले मानदेय देने से पल्ला झाड़ रहा है
– एमयू ने 7 माह के बिल का किया एजेंसी को भुगतान, पूर्व में किये गये 6 माह के भुगतान की बात कह एजेंसी झाड़ रही पल्ला
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय व उसके कॉलेजों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों का दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व भले ही उत्साह भरा रहेगा, लेकिन एमयू में सेवा देने वाले 70 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मियों का दुर्गा पूजा व दीपावली फीकी होने वाली है. क्योंकि आउटसोर्सिंग एजेंसी को तो दुर्गा पूजा से पहले पूर्व के 7 माह के बकाये का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन एजेंसी अब पूर्व में आउटसोर्सिंग कर्मियों को दिये गये एडवांस की राशि को लेकर दुर्गा पूजा से पहले मानदेय देने से पल्ला झाड़ रहा है. वहीं लगभग 25 माह से बिना नियमित मानदेय के कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों की आर्थिक हालत खराब होने लगी है.बता दें कि एमयू में एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत 70 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मी कार्यरत हैं. जो एमयू मुख्यालय के परीक्षा विभाग, डीएसडब्लू कार्यालय, सीसीडीसी कार्यालय, वित्त विभाग, स्थापना शाखा, कुलसचिव व कुलपति कार्यालय सहित अन्य कार्यालय व विश्वविद्यालय की सुरक्षा में लगे हैं. जिसे पिछले 25 माह अर्थात दो साल से भी अधिक बीत जाने के बाद नियमित रूप से मानदेय नहीं मिल पाया है. हलांकि इन दो सालों में आउटसोर्सिंग कर्मियों को अबतक तीन बार ही एडवांस मिला है. ऐसे में बिना मानदेय के कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की पर्व से पहले आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है. साथ ही पर्व के समय इन आउटसोर्सिंग कर्मियों को अपने घरों की चिंता सताने लगी है.
एमयू ने एजेंसी को किया 7 माह का भुगतान
एमयू में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी शुभम कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार आदि ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा अब पर्व में भुगतान से पहले टेस्ट लिये जाने की बात कही जा रही है, जो सरासर गलत है, पिछले 25 माह से आउटसोर्सिंग कर्मी काम करे हैं, लेकिन अब भुगतान के समय एजेंसी को टेस्ट लिया जाना है. उन्होंने बताया कि एजेंसी को विश्वविद्यालय द्वारा 7 माह के बकाया का भुगतान किया गया है, लेकिन एजेंसी पूर्व में दिये एडवांस को 6 माह का मानदेय में समायोजित कर पर्व से पहले मानदेय भुगतान से पल्ला झाड़ रही है. ऐसे में दो साल से बिना मानदेय के कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
कहते हैं
कुलसचिव
कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी को 7 माह के बकाया का भुगतान कर दिया गया है. हलांकि टेस्ट लिये जाने का मामला एजेंसी और कर्मियों के बीच है, लेकिन पर्व से पहले कर्मियों को मानदेय देने को लेकर एजेंसी से बात की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है