मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय में एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत कार्यरत 70 आउटसोर्सिंग कर्मचारी का हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एजेंसी के विरूद्ध विरोध प्रकट किया. साथ ही अपने संगठन को तैयार कर अधिकारियों का मनोनयन किया.आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि दीपावली के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा एजेंसी को 7 माह के बकाये मानदेय के रूप में कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. जिसमें से एजेंसी द्वारा पर्व के समय कर्मियों को 4 माह का भुगतान किया गया. वहीं अब दो माह बीत चुके हैं, लेकिन एजेंसी द्वारा अबतक बकाये तीन माह का भुगतान नहीं किया गया है. जब तक तीन माह के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक सभी आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.
हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित
पिछले चार दिनों से चल रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय का कार्य लगभग प्रभावित हो गया है. हड़ताल के कारण सबसे अधिक परेशानी परीक्षा विभाग के लिये है. जहां परीक्षा और रिजल्ट का कार्य प्रभावित हो गया है. विश्वविद्यालय इसी माह पीजी के दो सत्रों की परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल के कारण अब इसे लेकर विश्वविद्यालय में संसय बना है. जबकि डीएसडब्लू कार्यालय में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को भी कर्मचारी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संघ के
अध्यक्ष बने नंदन कुमार व प्रिंस सचिव
मुंगेर :
हड़ताल के चौथे दिन अपने आंदोलन को तेज करने के लिये आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपने प्रतिनिधियों का मनोनयन किया. जिसमें नंदन कुमार को अध्यक्ष, परितोष भारती उर्फ गुंजन कुमार यादव को उपाध्यक्ष, मो. सब्बार आलम को उपसचिव, प्रिंस कुमार उर्फ आयुष रंजन को सचिव, सुभाष कुमार को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार को उप कोषाध्यक्ष, नीतेश कुमार तष्था अनिल कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं शुभम कुमार, राकेश कुमार, मृत्युंजय कुणाल और मो. आदिल बकर को सदस्य बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है