मुंगेर. तीन माह के बकाये मानदेय की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल छठे दिन शनिवार को भी जारी रही. इस दौरान जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एजेंसी के विरूद्ध नारेबाजी की. वहीं छठे दिन भी विश्वविद्यालय के अधिकांश कार्यालयों में कार्य ठप रहा. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि दीपावली के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा एजेंसी को 7 माह के बकाये मानदेय के रूप में कुल 1 करोड़ 15 लाख रूपये का भुगतान किया गया था. जिसमें से एजेंसी द्वारा पर्व के समय कर्मियों को 4 माह का भुगतान किया गया. वहीं अब दो माह बीत चुके हैं, लेकिन एजेंसी द्वारा अबतक बकाये तीन माह का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जब एजेंसी से बात की जाती है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि अबतक विश्वविद्यालय बकाये 27 माह में 14 माह के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. एजेंसी तीन माह के बकाये मानदेय का भुगतान का आश्वासन दे रही है, लेकिन पूर्व में कई बार एजेंसी आश्वासन देकर उसे पूरा नहीं करती है. जिसे लेकर जब तक तीन माह के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक सभी आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इधर हड़ताल के कारण लगातार विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी पूरी तरह मौन बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है