गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:15 AM

हवेली खड़गपुर. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से क्षेत्र के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, विद्यालय व संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. एसडीओ राजीव कुमार रौशन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने बताया कि आरएसके स्थित मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा. जहां परेड और झांकी निकाली जायेगी. इसमें जीविका, बाल विकास परियोजना, अग्निशमन विभाग, मनरेगा, स्वास्थ विभाग, जेएनवी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों और संस्थाओं की ओर से समसामयिक पर आधारित झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. मुख्य समारोह स्थल पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर सिंह करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, समाजसेवी अमित कुमार, मनोज कुमार रघु, राकेश चंद्र सिन्हा की देखरेख में होगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख, सीओ संतोष कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बीपीएम अंजू कुमारी, राखी केसरी, राकेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, डा. अशोक सिंह, रूपेश केसरी, पीसी प्रसाद, नसरूल जमाल, अशोक झा, अजय कुमार, नंदकिशोर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version