17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की समस्या से परेशान मिन्नत नगर के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

मुंगेर-बरियारपुर मार्ग पर घंटों परिचालन रहा प्रभावित, आम लोग रहे परेशान

मुंगेर . गर्मी का मौसम आते ही जल संकट गहराने लगा है. जिसका विरोध भी शुरू हो गया

मुंगेर-बरियारपुर मार्ग पर घंटों परिचालन रहा प्रभावित, आम लोग रहे परेशान

मुंगेर . गर्मी का मौसम आते ही जल संकट गहराने लगा है. जिसका विरोध भी शुरू हो गया है. पानी से परेशान मुंगेर शहर से सटे जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत के मिन्नत नगर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुंगेर- बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जबकि सड़क पर टॉयर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ. जाम लगभग दो घंटे तक रही और जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब 100 की संख्या में महिला-पुरूष अचानक मिन्नत नगर के समीप मुंगेर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर आ गये. किसी के हाथ में गैलन तो किसी के हाथ में बाल्टी था. तभी कुछ लोग बांस लेकर आये और सड़क को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. ग्रामीण पीएचईडी विभाग, स्थानीय मुखिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इतना ही नहीं वहां पर टॉयर जलाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण सवाना खातून, हक्को खातून, काजल, जमीला खातून, मो अखलाक, गुड्डू, मो अनवर सहित अन्य ने बताया कि पिछले दो वर्ष से हमलोग पानी की परेशानी को झेल रहे हैं. लेकिन न तो इस पर विभाग ध्यान दे रही है और न ही पंचायत प्रतिनिधि. कई बार इनलोगों को अपनी समस्याओं से हमलोगों ने अवगत कराया. लेकिन निदान नहीं निकला. इस भीषण गर्मी में जब पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो हमलोग अपनी बात पदाधिकारी तक पहुंचाने के लिए सड़क जाम किया.

दो घंटे रही सड़क जाम, राहगीर परेशान

पानी के लिए ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. जिसके कारण दर्जनों यात्री वाहन जाम में फंसे रहे. जबकि अधिकांश वाहन चालक जाम की सूचना पर दूसरे मार्ग का इस्तेमाल किया. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस पदाधिकारी ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से बात कराया. आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

नल-जल योजना भी नहीं बुझा पा रही प्यास

ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर नल-जल योजना के तहत समरसिबल लगा हुआ है. लेकिन उसकी हालत काफी खराब है. काफी कम पानी निकलता है. 10 मिनट में10 लीटर पानी भी वर्तन में जमा नहीं हो पाता है. एक बाल्टी पानी भरने में 10 मिनट का समय लगता है. ऐसे में अक्सर ग्रामीणों के बीच हाथापाई की नौबत उत्पन्न हो जाती है. एक समरसिबल गरीबी फंड से साउदी अरब में रहने वाले एक व्यक्ति ने यहां लगाया है. उसी पर हमलोगा आश्रित है. लेकिन उसका भी मोटर बराबर खराब हो जाता है. जानकारों की माने तो मिन्नत नगर और मिन्नत नगर नया टोला में लगभग 500 घर है. जिसमें नल-जल का पानी काफी कम आता है. सुबह 5 बजे से मोटर स्टार्ट होता और रात के 10 बजे तक वह चलता रहता है. हर 10-15 दिन में मोटर जल जाती है.

कहती है मुखिया

बांक पंचायत की मुखिया डेजी देवी ने बताया कि उस गांव में पानी की समस्या है. नल-जल योजना से 500 घरों में पानी पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है. कम पानी निकलता है. इस गांव के लिए नल-जल योजना के लिए दो योजना ली गयी. टेंडर भी हुआ था. लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा किसी कारणवश टेंडर रद्द हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें