जमालपुर की पांच पंचायत में होंगे पैक्स चुनाव, मतदाता सूची जारी
जमालपुर प्रखंड की 5 पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव होना है. जिसके लिए मतदाता सूची जारी कर दिया गया है.
प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर प्रखंड की 5 पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव होना है. जिसके लिए मतदाता सूची जारी कर दिया गया है. बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि प्रखंड के इटहरी, कलारामपुर, रामनगर, बांक और इंदरुख पूर्वी पंचायत में पैक्स चुनाव होना है. जहां पांचवें चरण में चुनाव होगा. इसमें इटहरी पैक्स के लिए 2777 मतदाताओं की मतदाता सूची जारी की गयी है. जबकि बांक पंचायत में जारी मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 2183 है. वहीं रामनगर पैक्स चुनाव के लिए 2625 मतदाताओं की सूची जारी की गयी है. जबकि रामपुर कलान के लिए 1206 मतदाताओं की सूची जारी की गयी है. इंदरुख पूर्वी पंचायत पैक्स के लिए 1912 मतदाताओं की सूची जारी की गयी है. चुनाव को लेकर इटहरी, बांक और रामनगर पंचायत में चार-चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि रामपुर कलान पंचायत में दो तथा इंदरुख पूर्वी पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है