असरगंज. एक ओर जहां प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के कारण प्रखंड के सभी पैक्सों में अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई है. ऐसे में तैयार किये गये धान के फसल को किसान औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. विदित हो कि असरगंज क्षेत्र में शुरु में लगाए गए धान की कटनी शुरु हो गई है. धान कटे हुए खेत में रब्बी फसल की बुआई को लेकर किसान बीज एवं खाद की खरीदारी को लेकर मजबूरी में धान को व्यापारियों के हाथों औने-पौने दामों पर बेचने को विवश हैं. जबकि प्रखंड अंतर्गत चौरगांव, ममई एवं सजुआ पैक्स में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. अमैया पैक्स अध्यक्ष रामविभा सिंह की मृत्यु हो चुकी है. वहीं मकवा एवं रहमतपुर पैक्स का कुछ हिस्सा नगर पंचायत असरगंज में चला गया है. जिसका सीमांकन अभी तक नहीं हो पाया है. ऐसे में किसान इस बात को लेकर चितिंत हैं कि उसका धान पैक्स में बिकेगा या नहीं. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौतम पटेल ने बताया कि जोरारी पैक्स में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि दो पैक्स सजुआ एवं चौरगांव ममई में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. दो पैक्स का हिस्सा नगर पंचायत में चले जाने से धान खरीद बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है