क्रॉप कटिंग में प्रति हेक्टेयर 67.20 क्विंटल धान की फसल का उपज
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पैदावार बेहतर है.
तारापुर : प्रखंड अंतर्गत गनैली गांव निवासी किसान मुकेश कुमार के खेत में लगे धान की फसल का क्रॉप कटिंग किया गया. 10×5 मीटर एरिया का घेराव कर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार ने एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराकर फैसल तैयार कराया. क्रॉप कटिंग में धान फसल की पैदावार प्रति हेक्टेयर 67.20 क्विंटल आया जो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पैदावार बेहतर है. मौके पर कृषि समन्वयक करुणा शंकर सिंह, निर्मल कुमार सिंह, किसान सलाहकार राजीव कुमार, प्रवाह के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अरविंद कुमार मौजूद थे. ———————————————————– अनुमंडल कार्यालय गेट से मोटर साइकिल की चोरी तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर नवटोलिया गांव निवासी डब्लू यादव की मोटर साइकिल चोरी कर ली गई. वह अनुमंडल कार्यालय किसी काम से आया हुआ था. डब्लू ने बताया कि मोटर साइकिल संख्या बीआर 08के-3006 को अपराह्न 2 बजे अनुमंडल कार्यालय के गेट पर लगाकर कार्यालय किसी काम से गया. करीब आधा घंटा के बाद लौटने पर देखा कि मोटर साइकिल गायब है. डब्लू यादव ने तारापुर थाना में मोटर साइकिल चोरी की घटना दर्ज कराई. पुलिस मोटर साइकिल की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है