पहाड़पुर ने दरियापुर को 96 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

प्रखंड के पहाड़पुर स्थित मैदान पर लायंस स्पोर्टिंग क्लब पहाड़पुर की ओर से खेले जा रहे पहाड़पुर विलेज कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया.

By ANAND KUMAR | March 13, 2025 10:04 PM
an image

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के पहाड़पुर स्थित मैदान पर लायंस स्पोर्टिंग क्लब पहाड़पुर की ओर से खेले जा रहे पहाड़पुर विलेज कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. लायंस क्रिकेट क्लब पहाड़पुर बनाम दरियापुर के बीच हुए मुकाबले में पहाड़पुर ने दरियापुर को 96 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. पहाड़पुर के कप्तान पीयूष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 229 रनों का विशाल लक्ष्य दरियापुर के सामने रखा. टीम की ओर से राजा विराट ने अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्के और 9 चौके लगाकर 111 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि आकाश राजपूत ने भी 12 छक्के और 6 चौके की मदद से 107 रन बनाये. वहीं दरियापुर टीम के गेंदबाज धीरज ने 2 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरियापुर की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. जिसमें रामप्रवेश ने 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 32 रन और छोटू ने 4 छक्के के साथ 25 रन बनाए. पहाड़पुर की ओर से गेंदबाजी में छोटू ने 3 और शानू ने 2 विकेट झटके. इस प्रकार पहाड़पुर की टीम ने दरियापुर को 96 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. पहाड़पुर के खिलाड़ी राजा विराट को शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी पुष्पेश सिंह ने दिया. मैच के अंपायर अनुज सिंह एवं दीपक सिंह थे. स्कोरिंग सत्यम एवं मैच का आंखों देखा हाल सोनू, धर्मेंद, गुड्डू एवं शिवम सुना रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version