27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

धरहरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. जहां स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना का सही संचालन नही होने एवं योजनाओं में लूट की खुली छूट देने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने सदन में हंगामा किया.

धरहरा. धरहरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. जहां स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना का सही संचालन नही होने एवं योजनाओं में लूट की खुली छूट देने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार की. बैठक में कुछ पंचायत से जनप्रतिनिधि के पति पहुंचे थे. जिसे बीडीओ ने सभागार से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सदन की मर्यादा का बोध कराया. जिसके बाद स्वास्थ्य, शिक्षा आइसीडीएस विभाग पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर गुस्सा निकाला. इस दौरान अंचल कार्यालय में मोटेशन की धीमी गति के साथ ही अंचल कार्यालय में दलालों का जमावड़ा, स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं किए जाने सहित पंचायत में विकास कार्य ठप रहने का मुद्दा उठाया गया. महगामा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ने पंचायत में बीते तीन वर्षो के दौरान एक भी विकास नहीं होने की बात कह कर विकास को गति देने की मांग सदन में रखा. इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय में सरकार द्वारा सभी प्रखंड के पदाधिकारी एक छत के नीचे का निर्देश देने के बावजूद साढे़ तीन वर्ष पहले करोडो़ रुपये की लागत से प्रखंड कार्यालय मे भवन निर्माण होने के बावजूद आइसीडीएस कार्यालय किराये के मकान पर चलने पर सवाल पूछे गये तथा पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किए जाने की भी बात सदन में रखी गयी. वन विभाग, बिजली, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर संबंधित विभाग की समस्या पर बात नहीं हो पाई. वहीं शिक्षा विभाग से पूछे गए प्रश्नों का जबाव नहीं मिलने पर बीईओ का प्रतिनिधित्व कर रहे बीआरपी प्रशांत कुमार पर बीडीओ भड़क गए तथा अगली बैठक में बीईओ या संबंधित विभाग की सारी डाटा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को बैठक में आने का निर्देश दिया, ताकि सरकार द्वारा प्रदत योजना की जानकारी के साथ ही योजना का सही संचालन से बच्चों का समुचित विकास हो सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख पल्लवी भारती, बीआरपी अर्चना कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, शशि शेखर, दिलीप कुमार मिश्रा, प्रिंस कुमार, उपप्रमुख नीरज कुमार, पंसस आशीष कश्यप, फूला देवी , निरंजन मिश्रा, पूरण मंडल प्रदीप मांझी, पंकज ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें