जमालपुर प्रखंड के एकमात्र इटहरी में है पंचायत सरकार भवन
कहीं मुखिया के घर पर चलता है पंचायत कार्यालय, तो कहीं झोला में
जमालपुर. आजादी के बाद आजतक न तो प्रखंड और अंचल कार्यालय जमालपुर को अपना भवन नसीब हो पाया है और न ही प्रखंड के सभी 10 पंचायतों को पंचायत सरकार भवन ही मिल पाया. जमालपुर प्रखंड के एकमात्र इटहरी पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन है, जहां पंचायत का कामकाज निपटाया जाता है. लेकिन नववर्ष में उम्मीद है कि जमालपुर प्रखंड के नौ पंचायतों को पंचायत सरकार भवन का सौगात मिलेगा.
पंचायत सरकार भवन के लिए 50 डिसमिल जमीन की होगी जरूरत
नए वर्ष में उम्मीद है कि जमालपुर प्रखंड के शेष सभी नौ पंचायतों को अपना पंचायत सरकार भवन नसीब हो पाएगा. जिन पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है उसमें सिंघिया, पड़हम, इंदरुख पूर्वी, इंदरुख पश्चिमी, रामनगर, बांक, पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिममी और कलारामपुर पंचायत शामिल है. बताया गया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए प्रत्येक पंचायत में 50 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने के बाद उस पंचायत के विकास की सभी योजनाएं वहीं बनाई जाएगी और ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में ही मिलेगी. निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ ही पंचायत सचिव और मनरेगा के पीआरएस योजनाओं को मूर्त रूप देंगे. साथ ही ग्रामीणों को लोक सेवा अधिकार की भी सुविधा मिलेगी.
कहीं मुखिया के घर पर चलता है पंचायत कार्यालय तो कही झोला में
जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन के अभाव में किसी पंचायत में पंचायत भवन में पंचायत से संबंधित कामकाज को निपटाया जाता है तो कई पंचायत में मुखिया जी का आवास ही पंचायत का कार्यालय बना हुआ है. कई पंचायत में पंचायत भवन का सदुपयोग हो रहा है तो कुछ पंचायतों में पंचायत भवन में कामकाज ही नहीं हो पा रहा है. इंदरुख पूर्वी पंचायत में एक पंचायत भवन की स्थिति जर्जर है तो एक अन्य पंचायत भवन को अबतक मान्यता ही नहीं मिल पाई है. हालांकि जिस भवन को मान्यता नहीं मिली है उसी में बीएसएनल का फाइबर ऑप्टिकल केबल कनेक्शन लगा हुआ है. जिसके कारण मुखिया जी के घर पर ही कामकाज निपटाया जाता है. बताया गया कि कुछ पंचायत में तो पंचायत सचिव निजी मकान में दफ्तर चलाते हैं.
लोकल एरिया इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन करेगा सरकार भवन का निर्माण
बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण लोकल एरिया इंजीनियरिंग ऑर्गनाइजेशन ( बिहार योजना विकास विभाग ) द्वारा किया जाएगा. जमालपुर के सभी नौ पंचायतों में 50 डिसमिल जमीन को चिन्हित किया जा चुका है. बिहार सरकार द्वारा जमालपुर के सभी नौ पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए निविदा भी जारी कर दी गई है.
कहते हैं अधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि जमालपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. जिसकी निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है