16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : सरकारी राशि गबन के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित

डीएम के आदेश पर खड़गपुर प्रखंड के बढौना पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया व तकनीकी सहायक पर दर्ज होगी प्राथमिकी

मुंगेर. सरकारी राशि गबन व अनियमितता के आरोप में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत सचिव सहित पंचायत के वर्तमान मुखिया व तकनीकी सहायक के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि हवेली खड़गपुर के बढौना पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी व अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. इसका स्थलीय जांच व निरीक्षण कराया गया. जांच एवं निरीक्षण के बाद जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढौना पंचायत में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर वित्तीय अनियमितता व सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. जिसमें दोषी पाये गये संबंधित पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जबकि तत्कालीन पंचायत सचिव बालकृष्ण मेहता, तकनीकी सहायक ताबिश आलम व पंचायत के वर्तमान मुखिया विभाष कुमार निराला उर्फ पप्पू मंडल को भी इस मामले में दोषी पाते हुए सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

पांच दिनों के अंदर डीएम ने की तीसरी बड़ी कार्रवाई

सरकारी राशि गबन और अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी ने पांच दिनों के अंदर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को डीएम ने हवेली खड़गपुर के अग्रहन पंचायत सचिव को सरकारी राशि के गबन एवं अनियमितता के आरोप में दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जबकि मंगलवार को डीएम ने सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता व कर्तव्यहीनता के आरोप में उसके सेवा को ही समाप्त कर दिया. साथ ही एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया था. डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें