Loading election data...

गोलीबारी का आरोपित पांडव यादव ससुराल से गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

मुंगेर शहर के वासुदेवपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी रितिक उर्फ पांडव यादव को पुलिस ने खड़गपुर प्रखंड के लड़ुई गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 6:40 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर के वासुदेवपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी रितिक उर्फ पांडव यादव को पुलिस ने खड़गपुर प्रखंड के लड़ुई गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया, जबकि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 28 अगस्त को बाइक सवार दो अपराधियों ने वासुदेवपुर में हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुहल्ले के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जुटाया. जिसमें अपराधी फायरिंग करते दिख रहा था. फुटेज के आधार पर पुलिस ने फायरिंग कर रहे अपराधी की पहचान वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी अपराधी रितिक कुमार उर्फ पांडव यादव के रूप में की. पुलिस के बयान पर इस मामले में वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. शुक्रवार की रात वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके ससुराल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

रिश्ते की बहन को भगा ले जाने के कारण किया था फायरिंग

एसपी ने बताया कि रितिक उर्फ पांडव यादव की रिश्ते की बहन पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी. उसका प्रेमी वासुदेवपुर मुहल्ले में ही किराये के मकान में रहता था. इस घटना से रितिक आक्रोशित था और प्रेमी पर दबाव बना कर बहन को वापस घर भेजने के लिए उसने वासुदेपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version