एकात्म मानववाद के प्रवर्तक थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : भाजपा
भाजपा की ओर से बुधवार को पंडित दीनयालय उपाध्याय चौक पर उनकी जयंती मनायी गयी.
प्रतिनिधि, मुंगेर, भाजपा की ओर से बुधवार को पंडित दीनयालय उपाध्याय चौक पर उनकी जयंती मनायी गयी. उपस्थित भाजपाइयों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ सोमू सिन्हा ने की. भाजपाइयों ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एमात्म मानववाद के प्रवर्तक थे. एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया. उनकी विचारधारा राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भारत के गौरव को पुर्नस्थापित करने के लिए थी. उन्होंने समावेशी और जन समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में आजीवन काम किया. उनका मानना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक समाज का समग्र विकास संभव नहीं है. इस विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते उनके जन्मदिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है. अरूण सिंह, शंभू शरण राय, दीपक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये गये मार्गदर्शन में विकसित भारत को पूरा करने में लगे हुए है. मौके ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन शर्मा, संतोष कुमार पोद्दार, प्रदीप केसरी, रवि शर्मा, आशुतोष पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है