मानसिक रोगियों तक न्याय पहुंचाने के लिए पैनल अधिवक्ता व पीएलबी करें कार्य : प्रधान न्यायाधीश

मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधि सेवाएं योजना-2024 का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:49 PM

मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधि सेवाएं योजना-2024 का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एडीआर भवन में गुरुवार से दो दिवसीय मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना-2024 का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश अरबिंद कुमार शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रवाल दत्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, सीजीएम लाल बिहारी पासवान, एसडीएम संगीता कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि सभी व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग हैं, उन तक न्याय पहुंचे, उन्हें लीगल सर्विस मिलने में परेशानी न हो इसके लिए पैनल लॉयर व पीएलबी कार्य करें. अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आपके व्यवहार से मानसिक रोगी एवं दिव्यांग को अनुभव न हो कि वह मानसिक रोगी है. प्राधिकार के सचिव ने बताया कि ऐसे लोग तक न्याय पहुंचे इसके लिए टीम का गठन किया गया है. सेवानिवृत्त एडीजे रमन कुमार, एलएडीसी डिप्टी चीफ रूबी कुमारी ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की. शिक्षा विभाग के डीपीओ फारूक रहमान ने बताया कि मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए मिशन दक्ष योजना चलाई जाती है. जिसमें पांच बच्चों पर एक शिक्षक कार्य करते हैं. सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक सत्यकाम ने विभिन्न सामाजिक योजनाओं से अवगत कराया. मनोवैज्ञानिक नितिन आनंद ने मानसिक बीमारियों के विभिन्न कारण एवं लक्षणों का विस्तृत जानकारी दिया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी निष्ठा कुमारी, अन्यया, शक्तिमान भारती, जेजेबी मेंबर शिखा सिंन्हा, सीडब्लूसी मेंबर अधिवक्ता नेहा कुमारी, विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के को-ऑर्डिनेटर सोनी कुमारी पैनल अधिवक्ता विकास, पुष्पलता कुमारी, पीएलवी निरंजन कुमार, प्रीति कुमारी गुप्ता, पिंकी देवी सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version