आज होगी स्नातक पार्ट-2 के ग्रुप-ए व बी में शामिल विषयों के पेपर-4 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा मंगलवार से ली जायेगी. जो 23 केंद्रों पर दो पालियों में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 6:24 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा मंगलवार से ली जायेगी. जो 23 केंद्रों पर दो पालियों में होगी. इसमें मंगलवार को ग्रुप-ए और बी में शामिल विषयों के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सितंबर माह में स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा आरंभ की गयी थी. इसमें दो दिनों की परीक्षा के बाद एमयू के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में बाढ़ को लेकर शेष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को ऑनर्स के शेष विषयों की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें 23 केंद्रों पर प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, गणित, जुलॉजी, फिजिक्स, एंसियेंट हिस्ट्री, बंग्ला, पाली, सोसोलॉजी के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी के पेपर-4 की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version