आज होगी पीजी सेमेस्टर-1 के पेपर-4 की परीक्षा
पांच फरवरी से ही सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा ले रहा है
मुंगेर. एमयू दो केंद्रों पर पांच फरवरी से ही सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा ले रहा है, जिसमें सातवें दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में होगी. इसमें दोनों पालियों में पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा ली जायेगी. पहली पाली में पीजी सेमेस्टर-1 के ग्रुप-ए में शामिल विषय वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य, संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शन शास्त्र के सीसी-4 पेपर की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में सेमेस्टर-1 के ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के सीसी-4 पेपर की परीक्षा ली जायेगी.
आज होगी इंटर के नौवें दिन की परीक्षा
मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके नौवें दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियोंं में होगी. इसमें प्रथम पाली में कला संकाय के समाजशास्त्र तथा वाणिज्य संकाय के लेखांकन विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सहित वोकेशनल विषयों के चयनित व्यवसायिक विषयों की परीक्षा ली जायेगी.
आज खुलेंगे एमयू व कॉलेज
मुंगेर. संत रविदास जयंती अवकाश के बाद गुरुवार को एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. हालांकि इसके बाद 14 फरवरी शुक्रवार को शब-ए-बरात को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें कि राजभवन से 2025 के लिये स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 12 फरवरी को संत रविदास जयंती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहे. वहीं गुरुवार को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलने के बाद दोबारा 14 फरवरी शुक्रवार को शब-ए-बरात को लेकर अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है