बच्चों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायें अभिभावक
बच्चों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायें अभिभावक
तारापुर. अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधि से जोड़ने एवं बच्चों व अभिभावकों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए सोमवार को शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में अभिभावकों एवं बच्चों को नई शिक्षा नीति की जानकारी दी गई. बताया गया कि इस नीति में जो नए प्रावधान हैं, उसको चालू माह से विद्यालय में लागू किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई की जो गतिविधियां हैं, जो बच्चों को कराई जाएगी. एक अच्छा अभिभावक कैसे बना जा सकते हैं, इसके प्रति जागरूक किया गया. बच्चों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और स्कूल की भूमिका क्या होगी, स्कूल के अंदर क्या-क्या गतिविधियां होंगी एवं स्मार्ट क्लास के बारे में बताया गया. मौके पर प्रिंसिपल संजय भट्टाचार्य ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ना है. ताकि स्कूल की गतिविधियों से वह वाकिफ रहे. जो भी सकारात्मक कार्य होता है उसके गवाह बने. वर्तमान में देखा जा रहा है कि अभिभावक स्कूल आने से कतराते हैं. जिससे बच्चों की समुचित गतिविधि का आकलन अभिभावकों तक नहीं पहुंच पाता है और बच्चे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर नहीं हो पाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है