वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देख मोहित हुए अभिभावक

बच्चों के नृत्य ने समां बांध दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:58 PM

संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित द डॉल्फिन कीड्स स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को मनाया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन , थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह तथा प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमल नयन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का विद्यालय के निदेशक ई. ब्रजेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने सरस्वती वंदना से की. जिसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था पर एकांकी नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. छोटा बच्चा जान के हमसे न टकराना रे… पर बच्चों के नृत्य ने समां बांध दिया. जबकि तु कितनी अच्छी है, तु कितनी प्यारी है, प्यारी प्यारी है से माहौल गमगीन हो गया. छोटी सी प्यारी सी आई कोई परी…, फुलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान… आदि गीतों पर प्रस्तुत नृत्य कर बच्चों ने खुब तालियां बटोरी. बच्चों ने देर शाम तक एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपने कुर्सी से न उठने के लिए मजबूर कर दिया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नीलेश कुमार, प्रमोद कुमार भगत, अभिषेक कुमार भगत, सुनील कुमार सिंह, मनोज साह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version