मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को एमयू परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से पूर्व में प्रभावित हुए एमयू के स्नातक पार्ट-1 व 2 की परीक्षा पर विचार किया गया. वहीं बैठक के दौरान परीक्षा की तैयारी को लेकर भी चर्चा किया गया. कुलपति ने बताया कि पूर्व में लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय द्वारा दोनो सत्रों की परीक्षा तिथि को दो बार केंसिल कर दिया गया था. जिससे विश्वविद्यालय का सत्र अनियमित हो गया है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन अपने सभी सत्रों को नियमित करने के लिए परी तरह गंभीर है. जिसके लिए बैठक में दोनों सत्रों की परीक्षा की तिथि पुन: जारी करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
20 व 21 जुलाई को होगी परीक्षा :
चर्चा में निर्णय लिया गया कि सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जुलाई एवं सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 21 जुलाई को होगी. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं के बीच परी तरह सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन कराया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में भी आंशिक संशोधन किया जाएगा. जिसके लिए 25 जन को परीक्षा बोर्ड की बैठक दोबारा होगी. जिसमें कोरोना संक्रमण के ताजा स्थिति को लेकर परीक्षा के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानी एवं उसके निराकरण पर विचार किया जाएगा. बैठक में एमय परीक्षा वोर्ड के सदस्य मौजद थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya