तेज रफ्तार ऑटो पलटने से यात्री की मौत
मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर फरदा के समीप तेज रफ्तार ऑटो पलटने से शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.
मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर फरदा के समीप तेज रफ्तार ऑटो पलटने से शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक खगड़िया जिले के आवास बोर्ड का रहने वाला था. जो लखीसराय के मेदनीचौकी जा रहा था. मौत की खबर मिलते ही खगड़िया से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के आवास बोर्ड निवासी नित्यानंद यादव का 35 वर्षीरू पुत्र अजीत कुमार अपने चाचा बाल्मिकी यादव के साथ ऑटो से लखीसराय जिले के मेदनीचौकी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था. जब ऑटो सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव के समीप पहुंचा तो सामने से अचानक एक ऑटो आ गया. जिससे बचने के लिए ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण ऑटो पलट गयी. जिसमें ऑटो में सवार अजीत कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गयी. चाचा बाल्मिकी यादव उसे उठा कर दूसरे ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर आया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने ऑटो पर ही जख्मी की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा ने मौत के सूचना घरवालों को दी. जिसके बाद उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है