प्रतिनिधि, जमालपुर
एक तरफ लोग रेल यात्रा कर छठ पूजा में घर लौट रहे हैं, तो दूसरी तरफ ट्रेनों के लगातार विलंब से चलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. सोमवार को भी मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों के लेट पहुंचने का सिलसिला बना रहा. हाल यह है कि न केवल मेल और एक्सप्रेस ट्रेन बल्कि लोकल पैसेंजर ट्रेन भी लेट चल रही है.इस सिलसिले में 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:29 बजे के बजे 1:42 बजे जमालपुर पहुंची. 03459 अप भागलपुर-जमालपुर डेमू ट्रेन भी लगभग 2 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:35 बजे है, परंतु यह ट्रेन रात्रि 1:36 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 4:30 बजे के बजाय 6:05 बजे जमालपुर आयी. 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 739 बजे के बजाय 9:15 बजे जमालपुर पहुंची. 03282 डाउन राजगीर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:55 बजे के बजे अपराह्न 14:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार सोमवार की प्रातः 3:08 बजे आने वाली नई दिल्ली भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से लगभग 14:30 घंटे लेट चलकर संध्या 17:45 बजे जमालपुर पहुंची.
स्पेशल ट्रेन की नहीं मिलती स्टेटस
कई रेल यात्रियों ने बताया कि छठ स्पेशल ट्रेनों में कई ट्रेन ऐसी है, जिसके स्टेटस की जानकारी आईआरसीटीसी के अधिकृत साइट एनटीइएस पर पता नहीं चल पाता है. यात्रियों में शामिल राकेश कुमार, संजय कुमार और विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को जमालपुर पहुंचने वाली 04088 डाउन आनंद विहार-भागलपुर छठ स्पेशल ट्रेन के बारे में जब एनटीईएस पर सर्च किया गया, तब उसमें आधी अधूरी जानकारी दी गयी. इस साइट पर इस ट्रेन का स्टेटस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही डिस्प्ले कर रहा था. इस कारण से यात्री परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है