जमालपुर जमालपुर से रात्रि 8:00 बजे 03479 अप डेमू ट्रेन चलती है. जो लगभग एक सप्ताह से विलंब से चल रही है. जिसके कारण बड़ी संख्या रेल यात्री सर्दी के इस मौसम में परेशान हो रहे हैं. बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन होने के कारण यह ट्रेन सभी रेलवे स्टेशनों और हॉल्ट पर रूकती है. इस कारण यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है और बड़ी संख्या में रेल यात्री इस ट्रेन से यात्रा करते हैं. परंतु परिचालन विभाग की उदासीनता के कारण पिछले कई दिनों से यह ट्रेन दो से ढाई घंटे विलंब से जमालपुर से ही गंतव्य के लिए रवाना होती है. जिससे अनिश्चित लेट चलकर किऊल पहुंचती है. पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली कि मानसी खगड़िया से चलकर जमालपुर आने वाली 03475 अप डेमू ट्रेन के रैक का उपयोग जमालपुर से क्यूल जाने वाली 03479 अप डेमू ट्रेन में किया जाता है. खगड़िया से जमालपुर आने वाली ट्रेन ही दो से ढाई घंटे लेट चलकर काफी विलंब से जमालपुर पहुंचती है. जिसके कारण जमालपुर से क्यूल जाने वाली डेमू ट्रेन को भी विलंब से ही रवाना किया जाता है. दैनिक रेल यात्रियों शकुनी प्रसाद, बिलाल अहमद और रामेश्वर यादव ने बताया कि बुधवार 27 नवंबर को ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय रात्रि 20:00 के बजाय ढाई घंटे विलंब से रात्रि 22:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. जिससे रात्रि 21:25 बजे से लगभग 4 घंटे 10 मिनट विलंब से चलकर मध्य रात्रि 1:35 बजे किऊल पहुंची. इसी प्रकार 28 नवंबर को भी 03479 अप जमालपुर-किऊल डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 20:00 के बजाय 2 घंटे 38 मिनट विलंब से रात्रि 22:38 बजे जमालपुर से किऊल के लिए रवाना हुई. जो लगभग 4:30 घंटे विलंब से चलकर किऊल पहुंची. 26 नवंबर को यह ट्रेन रात्रि 21:48 बजे रवाना हुई. जबकि 25 नवंबर को ट्रेन रात्रि 23:51 बजे जमालपुर से ही खुली थी. जिसके कारण किऊल से वापस जमालपुर लौटने वाली 03480 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:40 बजे के बजाय पांच से 5:30 घंटे लेट चलकर सुबह 5:00 बजे के बाद जमालपुर पहुंचती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है