एचएमपीवी संक्रमण की आशंका के बीच सदर अस्पताल में बढ़े सांस व बुखार के मरीज

जनवरी माह के आठ दिनों में सांस की तकलीफ वाले 14 तथा सर्दी-खांसी व बुखार के 11 मरीज पहुंचे इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी में भी बढ़ी मरीजों की संख्या

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:02 AM
an image

मुंगेर. एचएमपीवी संक्रमण की आशंका के बीच सदर अस्पताल में सांस की तकलीफ समेत सर्दी, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इमरजेंसी वार्ड में जहां जनवरी के प्रथम सप्ताह में सांस की तकलीफ व बुखार के कुल 25 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. वहीं ओपीडी में भी प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज इन बीमारियों के इलाज को लेकर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचएमपीवी को लेकर सभी जिलों को गाइडलाइन भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि एचएमपीवी के लक्षण पूरी तरह कोविड-19 के समान हैं. इसमें कप, बुखार, गले का इंफैक्शन, सांस में तकलीफ, जुकाम आदि है. यह खांसने या छींकने से फैलता है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति या वस्तुओं को संपर्क में आने से भी होता है. ऐसे में इससे बचाव के नियम भी कोविड-19 के सामान ही है.

अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

वैसे तो ठंड के बीच सांस की तकलीफ सहित सर्दी, बुखार और खांसी का मामला बढ़ना सामान्य है, लेकिन एचएमपीवी संक्रमण की आशंका के बीच इन बीमारियों के बढ़ रहे मामले मुंगेर की परेशानी को बढ़ा सकते हैं. बता दें कि जनवरी माह के 8 दिनों में केवल इमरजेंसी वार्ड में ही सांस की तकलीफ के 14 मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. जबकि इस दौरान बुखार से पीड़ित 11 मरीजों को भर्ती किया गया है. वहीं ओपीडी में प्रतिदिन सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ के 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. जनवरी के 8 दिनों में ही ओपीडी में इन बीमारियों के लगभग 550 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ऐसे मरीजों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है, जिनमें कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हों. जबकि सभी स्वास्थ्य संस्थानों को एचएमपीवी वायरस को लेकर मरीजों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि एचएमपीवी को लेकर सरकार से गाइडलाइन मिली है. इसमें एचएमपीवी वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अबतक इसके जांच और इलाज को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लक्षण कोविड-19 के सामान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version