तारापुर व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त

जिला न्यायाधीश ने चयनित भूमि का निरीक्षण कर सीओ को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:39 PM

तारापुर. तारापुर-खड़गपुर रोड में पावर ग्रिड के समीप सोनडीहा मौजा में लगभग सात एकड़ जमीन में तारापुर व्यवहार न्यायालय बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. इसे लेकर शनिवार को जिला न्यायाधीश आलोक कुमार गुप्ता, एडीजे अविनाश कुमार, रजिस्ट्रार रत्नेश कुमार द्विवेदी पूर्व से चिन्हित स्थल का जायजा लेने तारापुर पहुंचे. एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि जिला न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय बनाये जाने को लेकर चिन्हित जमीन की मापी करवाकर एक सप्ताह के अंदर भू अर्जन विभाग मुंगेर को रिपोर्ट भेजने को कहा है, ताकि जमीन का अधिग्रहण कर न्यायालय के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ कराया जा सके. जिला न्यायाधीश ने न्यायालय निर्माण स्थल तारापुर-खड़गपुर सड़क से सटे उत्तरी दिशा के जमीन एवं न्यायालय परिसर से सटे तारापुर सतखरिया रोड में पावर ग्रिड के दक्षिण दिशा में आवास निर्माण कराये जाने को लेकर चयनित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां आवास निर्माण स्थल तक 40 से 50 फीट चौड़ी सड़क, गार्ड रूम बनाया जायेगा. इसके लिए सीओ तारापुर को आम सूचना निकालने का निर्देश दिया गया. जिला न्यायाधीश ने सात दिनों के अंदर दिये गये निर्देश का अनुपालन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई का रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नीतेश कुमार, सीओ संतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version