जमीन खरीद-बिक्री में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर पवन ने करायी थी हत्या
13 जुलाई 2024 को अपराधियों ने एनएच-333 बी बांक मोड़ लाइन होटल के सामने शातिर मंजीत मंडल व उसके चालक चंदन मंडल को गोलियों से भून दिया था
मुंगेर. 13 जुलाई 2024 को अपराधियों ने एनएच-333 बी बांक मोड़ लाइन होटल के सामने शातिर मंजीत मंडल व उसके चालक चंदन मंडल को गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने इस मामले में शहर के एक यूट्यूबर सफियाराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा निवासी अभिषेक कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में अभिषेक ने मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका निभायी थी.
अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला मुबारकचक निवासी नवीन तांती उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया. उसने न सिर्फ हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सफियासराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा में छापेमारी कर यूट्यूबर अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जगरनाथ टोला फरदा के ही अमरजीत उर्फ डेविड व सन्नी उर्फ भानू को गिरफ्तार किया.
जमीन कारोबार को लेकर गैंगवार में हुई थी दोनों की हत्या
एसपी ने बताया कि पवन मंडल और मंजीत मंडल के बीच जमीन कारोबार और पुराने पैसों के लेनदेन में विवाद था. गैंगवार में ही इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. क्योंकि मंजीत मंडल ने पवन को जमीन कारोबार में हिस्सेदारी देने से मना कर दिया था. कारोबार प्रभावित होता देख और अपने वर्चस्व में कमी आते देख पवन मंडल ने मंजीत को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की ठान ली. इसके बाद दोनों में गैंगवार शुरू हो गया. गैंगवार में ही पवन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंजीत मंडल व उसके चालक की हत्या करवा दी.
पवन ने अपने खास यूट्यूबर को सौंपी हत्या की जिम्मेदारी
एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पवन मंडल ने मुंगेर में अपना काम देख रहे यूट्यूबर अभिषेक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी. उसके सहयोग के लिए उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को उसके साथ लगा दिया. दोहरे हत्याकांड से तीन-चार माह पूर्व फरवरी-मार्च से ही मंजीत की हत्या करने की साजिश रची जाने लगी. पवन ने यूट्यूबर को हत्या कराने के लिए 12 लाख रुपये दिये. अभिषेक ने भी पैसे का प्रलोभन देकर अपने कुछ लोगों को इस साजिश का हिस्सा बनाया. इसके बाद सभी ने मिलकर मंजीत के दिनचर्या पर नजर रखना शुरू कर दिया. वह कब घर से निकलता है, कितने लोग उसके साथ रहता है, कहां जाता है, कहां पर रुकता है और आगे कहां तक जाता है. जब मंजीत की पूरी रेकी कर ली गयी, इसके बाद उसकी हत्या की जगह और तारीख तय किया गया.
बाहर से पांच लाख में बुलाया गया था शूटर
मुंगेर. एसपी ने बताया कि एसआइटी ने दोहरे हत्याकांड में मंगलवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला मुबारचक निवासी नवीन तांती उर्फ लुल्हा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. एसपी ने बताया कि अभिषेक ने लुल्हा से मुलाकात की और उसे शूटर की व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद बाहर के दो शूटरों को मंजीत की हत्या के लिए हायर किया गया. उसे अभिषेक ने पांच लाख रुपये दिये थे. हत्या से दो दिन पहले ही शूटर मुंगेर आ गये. इनके रुकने, खाने-पीने व अन्य सभी की व्यवस्था की गयी. वाहनों का भी इंतजाम किया गया. हत्यारों ने भी मंजीत की दो दिनों तक रेकी की. इसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया था.
अमरजीत ने हथियार व सन्नी ने दी थी बाइक
मुंगेर. एसपी ने बताया कि अभिषेक के सहयोगी उसके गांव के ही अमरजीत उर्फ डेविड ने हथियार की व्यवस्था करायी थी. जबकि उसके गांव के ही सन्नी उर्फ भानू ने अपनी पल्सर बाइक दी थी, जिस बाइक से शूटर को घटनास्थल तक लाया गया था. वहीं एक बाइक शूटरों की थी. घटना वाले दिन सभी घटनास्थल के आस-पास ही थे. अपराधी हत्याकांड को अंजाम देकर वहां से भाग कर पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंचे. जहां पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को सभी ने मिलकर ठिकाने लगा दिया. वहां से गोपनीय स्थानों पर ले जाकर अपराधियों को छिपा कर रखा गया. इसके बाद वाहन की व्यवस्था कर अपराधियों को बाहर भेजा गया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में अब तक छह अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें दो अपराधी राहुल कुमार उर्फ करण कुमार उर्फ करण राज व फंटूश यादव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. उसने इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभायी थी. जबकि अन्य चार अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. शातिर पवन मंडल व शूटरों व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है्. गिरफ्तारी में शामिल एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.पुलिस व यूट्यूबर के गठजोड़ की भी होनी चाहिए जांच
मुंगेर. बताया जाता है कि यूट्यूबर अभिषेक का कई थानों की पुलिस से गहरा संबंध था. शहर में लोग यह कहने लगे थे कि थाने में अगर कोई काम या पैरवी है तो अभिषेक करवा देगा. इसके कारण उसका धंधा काफी फलने-फूलने लगा था. कुछ पुलिस वालों को तो उसने महंगे गिफ्ट भी दिये थे. अब सवाल उठने लगा कि पुलिस और यूट्यूबर के बीच गठजोड की भी जांच हो. थानों में लगे सीसीटीवी और यूट्यूबर अभिषेक का मोबाइल इस गठजोड़ का पर्दाफाश कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है