12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद

बकरीद को लेकर अधिकारियों ने की शांति समिति की बैठक.

मुंगेर. 17 जून को जिले में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना परिसरों में क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों एवं समाजसेवियों की बैठक हुई. बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. साथ ही किसी प्रकार से विधि व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर तारापुर थाना परिसर में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवियों ने कहा कि तारापुर में कभी भी किसी भी संप्रदाय के पर्व त्योहार में तनाव नहीं हुआ है. सभी धर्म के लोग एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक भाव रखकर त्योहार मनाते आ रहे हैं. फिर भी प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था जरूरी है. बैठक में अपील की गयी कि समाज में एक संदेश दें कि लोग आपसी सहयोग, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं. विभिन्न गांव के मस्जिद में और ईदगाह में नमाज होगी. मौके पर सीओ संतोष कुमाए, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, मंटु यादव, कुमार प्रणय, योगेन्द्र मंडल, पप्पू इजाज, जफर आलम, मुजाहिद, मुस्तफा, निरंजन झा,जयकृष्ण सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बरियारपुर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शांति समिति की बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ बकरीद पर्व को मनाएं. कोई भी धर्म आपस में बैर करने नहीं सीखाता है. बल्कि भाई-चारे को बढ़ावा देता है. अगर पर्व के दौरान कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पप्पू खान ने बताया कि 17 जून को सुबह 7:20 बजे मसजिदों में नमाज पढ़ी जाएगी. बरियारपुर, घोरघट, कल्याणपुर में बकरीद का त्योहार मनाया जाता है. मौके पर मुन्ना खान, रकीब, भाजपा नेता मुकेश कुमार, मुखिया अशोक मंडल, पूर्व मुखिया बमबम चौधरी, रंगकर्मी अभय कुमार, राजाराम गुप्ता, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. असरगंज : बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर असरगंज थाना परिसर में एसआइ विनय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुस्लिम भाइयों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई और शांतिपूर्वक मस्जिद एवं ईदगाह में नमाज अदा करने की बात कही गई. एसआइ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने, सहयोग करने एवं अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. मौके पर पीटीसी अमित कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल वैद्य, उप प्रमुख संतोष शुक्ला, मुखिया धर्मेंद्र मांझी, मो. कासिम रजा, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर संग्रामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप की अध्यक्षता में बैठक हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. वैसे पुलिस संवेदनशील इलाकों में अपनी नजर बनाये रखेगी. मौके पर बीडीओ अजेश कुमार ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. वहीं कोराजी गांव निवासी नौशाद ने कहा कि 17 जून को सुबह 6:30 बजे बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. बताया गया कि थाना क्षेत्र के कोराजी, दुर्गापुर, जाला, कुसमार और प्रखंड के पतघाघर में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा बकरीद का पर्व मनाया जाता है. इन क्षेत्रों में पुलिस गश्ती जारी रहेगी और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. मौके पर मो. इश्माइल, शत्तार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, रविंदर पासवान, सचिन कुमार, नंदकिशोर यादव, उप मुख्य पार्षद मनोज शाह, राजेश केशरी, शम्भू भगत, सुनील दास सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार, बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मानने को लेकर टेटियाबंबर थाना परिसर में थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुस्लिम धर्मावलंबियों को शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. बैठक में शाबीर, नईम, सुरेश यादव, पूर्व मुखिया गणेश यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें