जमालपुर स्टेशन चौक पर लगे जाम में आधा घंटे तक वाहनों के साथ राहगीर परेशान

यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मी दिखे नदारद

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:01 PM

* यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मी दिखे नदारद

प्रतिनिधि, जमालपुर

————————-

रेल नगरी जमालपुर में यातायात व्यवस्था राम भरोसे है. जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति से शहरवासियों को दो-चार होना पड़ता है यातायात नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मी तैनाती स्थल से गायब रहते हैं. जिसके कारण मंगलवार को भी स्टेशन चौक के आसपास जाम की स्थिति बनी रही और आधा घंटा तक वाहनों के साथ राहगीर परेशान रहे.

स्कूल और ट्रेन के समय अक्सर बनती जाम की स्थिति

वास्तव में जमालपुर स्टेशन चौक और जुबली बल पर स्कूल और ट्रेन के समय अक्सर ही जाम की स्थिति बन जाती है. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ स्कूल बसों के परिचालन के समय स्टेशन चौक पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण ऐसी स्थिति बनी. स्थिति यह थी कि ई रिक्शा और ऑटो न आगे बढ़ पा रहा था और न ही पीछे की ओर जा रहा था. इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में प्रवेश का रास्ता भी बंद हो गया. यहां यातायात दुरुस्त करने के लिए पुलिस का कोई भी जवान नहीं था. जिसके कारण कुछ अधिक ही लापरवाही वाहन चालकों द्वारा की जा रही थी. लगभग आधे घंटे के बाद खुद ब खुद वहां से जाम खत्म हुआ और इसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई और तब लोगों ने चैन की सांस ली.

स्टेशन चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवान लापरवाह

यातायात विभाग द्वारा दावा किया गया है कि जमालपुर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यातायात थाना से जवान की तैनाती की गई है. जिन स्थानों पर यातायात थाना से जवान की तैनाती की गई है. उनमें जुबली वेल चौक और स्टेशन चौक शामिल है. पिछले दिनों यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया था कि जमालपुर स्टेशन चौक और जुबली बेल चौक पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ पुलिस जवान जमालपुर थाना को दिया गया है, लेकिन स्टेशन चौक पर जाम के समय कोई जवान नजर नहीं आये. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यहां पुलिस के जवान कुछ देर के लिए आते हैं और फिर कहीं गायब हो जाते हैं. एक महिला जवान की भी यहां प्रतिनयुक्ति की गई है. जो दुकान के बगल में कुर्सी लगाकर बैठ जाती है और यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे रहता है.

कहते हैं अधिकारी

यातायात पुलिस अधीक्षक प्रभात रंजन ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर कई स्थान पर अतिरिक्त यातायात पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. जिसके कारण नियमित स्थान से पुलिस फोर्स को वापस कर लिया गया है. जमालपुर में भी पुलिस फोर्स कम कर दिया गया है. श्रावणी मेला के बाद फिर से पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी जाएगी और तभी समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version