6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायाकल्प की पीयर एसेसर टीम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा

सदर अस्पताल के कायाकल्प सर्टिफिकेशन को लेकर शुक्रवार को पीयर एसेसर टीम अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर यहां के डॉक्यूमेंटेशन सहित मरीजों को दी जाने वाली सुविधा व साफ-सफाई का जायजा लिया.

टीम ने अस्पताल सहित वार्डों में डाक्यूमेंटेशन, सुविधाओं का लिया जायजा, प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल के कायाकल्प सर्टिफिकेशन को लेकर शुक्रवार को पीयर एसेसर टीम अस्पताल पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर यहां के डॉक्यूमेंटेशन सहित मरीजों को दी जाने वाली सुविधा व साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल प्रबंधक के कक्ष में अस्पताल के डॉक्यूमेंटेशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. पीयर एसेसर टीम में लखीसराय सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती व सरिता बोध थी. कायाकल्प के लिये पीयर एसेसर टीम सबसे पहले अस्पताल प्रबंधक के कार्यालय पहुंची. जहां सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन के साथ बैठक कर अस्पताल के डॉक्यूमेंटेशन, जल जीवन हरियाली के लिए किए गए कार्य, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम आदि कार्यों की जानकारी ली. साथ ही हाउस कीपिंग, क्लिनिकल स्टेबलिस्मेंट के अनुसार जांच, दवा वितरण की भी जानकारी ली. इसके बाद टीम ने सदर अस्पताल के एनआरसी, ब्लड बैंक, प्रसव केंद्र, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, दवा भंडार, एसएनसीयू आदि वार्ड का निरीक्षण किया. जहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं सहित वहां के कार्यों के डॉक्यूमेंटेशन की जानकारी ली, जबकि ओपीडी में मरीजों की उपस्थिति, दवा वितरण, जांच आदि से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि पीयर एसेसर टीम के रिपोर्ट के बाद राज्यस्तरीय एसेसमेंट टीम अस्पताल का जायजा लेगी. जिसके बाद अस्पताल को कायाकल्प में सर्टिफिकेट और पुरस्कार मिल पायेगा. हालांकि शुक्रवार को टीम द्वारा कायाकल्प के कुल 35 इंडिकेटरों पर निरीक्षण किया गया. जिसमें पीयर एसेसर टीम अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें