अनियमित बिजली आपूर्ति से आमलोग परेशान, शहरवासी कर रहे रतजगा

वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौली से उपभोक्ता रतजगा करने पर विवश हो चुके हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:26 PM

* उमस भरी गर्मी में गुरुवार की पूरी रात जारी रहा बिजली की आंख मिचौली जमालपुर एक तरफ आषाढ़ के अंतिम सप्ताह में भी बारिश नहीं होने तथा लगातार तापमान में वृद्धि के कारण लोग वैसे ही उमस से परेशान है. वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौली से उपभोक्ता रतजगा करने पर विवश हो चुके हैं. गुरुवार की रात भी जमालपुर सदर बाजार फीडर और जुबली वेल फीडर की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान रहे. बताया गया कि बिजली की आपूर्ति गुरुवार की रात उपभोक्ताओं को रुलाने वाली रही. रात भर बिजली का आना-जाना लग रहा. लेकिन रात 12 बजे के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी. उपभोक्ताओं ने बताया कि गुरुवार की रात लगातार बिजली की आंख मिचौली जारी रही. जिसके कारण वह लोग पूरी रात जागने पर विवश रहे. बताया गया कि जुबली वेल फीडर, सफियाबाद पावर सप्लाई सबस्टेशन से जुबली वेल चौक तक है. जिसमें लगभग 4 वार्ड आते हैं. जबकि सदर बाजार फीडर जुबली वेल चौक से सदर बाजार होते हुए फरीदपुर और फूल का तक है. इस क्षेत्र में आपूर्ति बंद हो जाने से लाखों लोग प्रभावित हुए. यह स्थिति सुबह तक बनी रही. जिसके बाद सुबह 6 बजे आपूर्ति बहाल हो पायी. स्थानीय अनीता, बटेश्वर मंडल, राकेश तिवारी आदि ने कहा कि भीषण गर्मी में भी यदि जमालपुर में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो पाती है तो इसके लिए स्थानीय विभाग जिम्मेदार हैं. जमालपुर शहरी क्षेत्र है और यहां से पर्याप्त राजस्व की वसूली होती है, इसलिए यहां पर नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जानी चाहिए. वैसे पावर स्टेशन ग्रिड सफियाबाद के कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि गुरुवार की रात्रि जमालपुर के जुबली वेल फीडर और सदर बाजार फीडर के ब्रेकर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण दोनों फीडर में आपूर्ति प्रभावित हुई. बाद में ब्रेकर को वैकल्पिक रूप से दुरुस्त किया गया और तब आपूर्ति बहाल हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version