हर घर नल का जल : कहीं खराब पड़ा है मोटर तो कहीं उड़ गयी टंकी, पानी के लिए भटक रहे लोग
हर घर नल का जल : कहीं खराब पड़ा है मोटर तो कहीं उड़ गयी टंकी, पानी के लिए भटक रहे लोग
– पंचायती राज से छिन कर पीएचईडी के हवाले हुए योजना, फिर भी पानी का टोटा. मुंगेर . मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में हर घर नल का जल योजना प्रारंभ किया गया. जो सही ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा. ग्रामीण नल का जल पर पूरी तरह से आश्रित हो गये. लेकिन योजना में बरती गयी बड़े पैमाने पर अनियमितता और रखरखाव के प्रति लापरवाही ने योजना पर ग्रहण लगा दिया. कहीं मोटर खराब तो कहीं पानी भागने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है. हद तो यह है कि अगर स्ट्रक्चर टूट जाय अथवा टंकी हवा में उड़ कर टूट जाय तो उसे बदलने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
कहीं मोटर खराब तो कहीं गिर कर टूट गयी है टंकी
सदर प्रखंड के शिवगंज और दरियापुर बाबा टोला में भी यह योजना भीषण गर्मी में दम तोड़ दिया है. दोनों गांव दो पंचायत में बंटा हुआ है. सड़क के एक तरफ मिर्जापुर बरदह तो दूसरी तरफ मय पंचायत में पड़ता है. मय पंचायत के शिवगंज में योजना लगाया गया. जबकि मिर्जापुर बरदह पंचायत में दरियापुर बाबा टोला में योजना स्थापित है. मय पंचायत के शिवगंज गांव में लगी योजना का मोटर पिछले करीब दो माह से खराब पड़ा. जबकि मिर्जापुर बरदह पंचायत के दरियापुर बाबा टोला में लगी योजना का स्ट्रक्चर टूट जाने के कारण उस पर रखा टंकी नीचे गिरा और वह टूट गया. जिसके कारण एक तरफ जहां पिछले दो माह से पानी की सप्लाई बंद हैं वहीं दूसरी तरफ करीब एक महीने से पानी की आपूर्ति बंद है. यह कोई एक जगह की समस्या नहीं है, बल्कि दर्जनों स्थानों पर ग्रामीण इसी समस्या से जूझ रहे है. कहीं टंकी है तो मोटर खराब है, कहीं मोटर टीक है तो टंकी टूटी पड़ी है. हद तो यह है कहीं टंकी व मोटर दुरुस्त है तो वहां कम गहराई के मोटर पानी नहीं खिंच पा रही है.
पानी के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद
शिवगंज गांव निवासी शिवकर सिंह, मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुखिया, दिरयारपुर निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व स्ट्रक्चर टूटने के कारण टंकी नीचे गिरी और टूट गयी. इसकी सूचना वार्ड सदस्य व मुखिया को भी दिया गया. लेकिन आज तक कोई झांकने तक नहीं है. जिसके कारण 200 घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं मय पंचायत के शिवगंज गांव निवासी राजू कुमार, रविकर कुमार, सुमित कुमार ने कहा कि पहले आदत लगाया और अब मुश्किल उत्पन्न कर दिया है. दो माह से पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
पीएचइडी को स्थानांतरित होने के बाद भी परेशानी बरकरार
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से पहले इस योजना की जिम्मेवारी वार्ड समिति को दी गयी थी.बाद में सरकारी आदेश के आलोक में पीएचइडी ने सभी ग्रामीण नल-जल का अधिग्रहण कर लिया. मुंगेर जिले में भी पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले 729 योजना पीएचइडी को दे दिया गया. जिसमें 8 स्थानों पर बोरबेल फेल वाली योजना भी शामिल है.
कहते हैं अधिकारी
पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिरंजन ने बताया कि जहां से भी खराबी की सूचना आती है, टीम भेज कर उसे दूर किया जाता है. रही बात मय व मिर्जापुर पंचायत की दो योजनाओं का तो उसकी जांच करवा कर उसे शीघ्र चालू कराने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है