14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की चपेट में अधिकारी, डॉक्टर बैंककर्मी सहित समाज के हर वर्ग लोग

कोरोना की चपेट में अधिकारी, डॉक्टर बैंककर्मी सहित समाज के हर वर्ग लोग

मुंगेर जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस महामारी से प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, बैंक कर्मी, व्यवसायी, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता सहित समाज के हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. कोरोना ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और आज जहां जिले के कई बैंक व डाकघर बंद हैं. वहीं सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छाया है. जिसके कारण लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है.

महामारी के फैलने में आम लोगों की लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहीं है. क्योंकि जिस प्रकार मुंगेर शहर के बैंक व डाकघर में राशि की निकासी व खाता खोलने के लिए भीड़ उमड़ रही थी. वह यह संदेश दे रहा था कि आने वाला समय मुंगेर में मुश्किल भरा होगा. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी इस ओर कोई समुचित ध्यान नहीं दिया गया और अब स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना के रोज नये मामले सामने आ रहे. अब तक आधिकारिक तौर पर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस परिस्थिति में जिस प्रकार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वह लोगों को परेशान करने वाला है.

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय एवं डीएम के आवासीय कार्यालय भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा. आयुक्त कार्यालय में एक कर्मी की मौत के जब वहां पर तैनात कर्मियों का जांच कराया गया तो कई कर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये. जिसके कारण कार्यालय में कर्मियों की संख्या नगन्य हो गयी है और जो वहां पर कार्य कर रहे हैं. उनमें भी दहशत का माहौल व्याप्त है. इधर डीएम के गोपनीय तक में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कई कर्मी पॉजिटिव मिले है. जबकि पूर्व में डीएम के अंगरक्षक भी पॉजिटिव पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें