मुंगेर. सर्द हवा चलने के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. जिसके कारण ठंड अब लोगों पर कहर बन टूट रहा है. जिसे कारण अलाव की लोग जरूरत महसूस करने लगे है. जब प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं की गयी तो कहीं लोग कचरा संग्रह कर उसमें आग लगा कर अलाव ताप रहे है तो कहीं खुद के खर्च पर लकड़ी खरीद कर लोग अलाव ताप रहे है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि सुबह से ही धूप खिली रही. लेकिन सूर्य की तेज में कोई गरमाहट नहीं रही. अपराह्न 3 बजते ही सूर्य भी छिप गया. जिसके कारण शाम होते ही ठंड बढ़ गयी. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक तापमान में गिरावट होगी. बादल और धूप के बीच आंख मिचौनी का खेल जारी रहेगा. जिसके बाद लोगों ने अलाव का सहारा लिया. सदर अस्पताल में लोग जहां खुद के खर्च पर लकड़ी खरीद कर आग जला कर अलाव ताप रहे है. अलाव के चारों तरफ मरीज, गार्ड सभी अलाव तापते नजर आये. इधर लोग चौक-चौराहों पर भी लोग कचरों में आग लगा कर अलाव तापते दिखे. ठंड से परेशान ऑटो, ई रिक्शा चालक, राजेश कुमार, दीपक कुमार, मनोहर कुमार, राजेंद्र कुमार ने बताया कि चौक चौराहे पर प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन, इस बार प्रशासन उदासीन बना हुआ है. जिसके कारण हमलोग कचरों में आग लगा कर अलाव ताप रहे है.
कहती है सीओ
सदर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मुख्यालय से अलाव बांटने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. दो दिनों में आदेश मिलने की संभावना है. आदेश मिलने के बाद चौक-चौराहों पर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है