होली मिलन समारोह में गीत-संगीत से सराबोर हुए लोग
आदर्श नगर पुरानीगंज में गुरूवार को होली मिलन समारोह एवं चैरिटेबल ट्रस्ट कला सेवार्चनम् के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुंगेर. आदर्श नगर पुरानीगंज में गुरूवार को होली मिलन समारोह एवं चैरिटेबल ट्रस्ट कला सेवार्चनम् के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी सह गायक राणा ऋषिदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. ट्रस्ट के संस्थापक सह संगीत कलाकार पंडित गिरींद्र चंद्र पाठक ने बताया कि यह ट्रस्ट साहित्य, संगीत से जुड़े कलाकारों एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य तथा स्वरोजगार में सुधार के लिये किया गया है. इस दौरान परशुराम शर्मा, नवल विश्वकर्मा, संजय कुमार, अभय कुमार, देवनायक दास, विजय पोद्दार, निर्मल जैन, कौशल किशोर पाठक एवं ओंकार शर्मा को उन्होंने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार वसु एवं प्रथम शौर्य ने श्रीकृष्ण वंदना की प्रस्तुति दी. संस्कार राज एवं समीक्षा राज ने शास्त्रीय गायन, संगम कुमार ने तिलक कामोद एवं होली गीत, परशुराम शर्मा ने ताल माला, राणा ऋषि देव सिंह ने होली एवं ठुमरी प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण चंद्र ने किया. तबले पर संगत ओंकार शर्मा ने किया. संस्थापक ने बनारस घराने के प्रचलित चतुरंग मेरो मन भयो री बसंत आज….. प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया. राणा ऋषि देव सिंह द्वारा लगभग 95 वर्ष की आयु में भी इतने सुंदर गायन को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए. मौके पर संजय कुमार पोद्दार, संदीप भगत, शंभू कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है