तापमान कम होने के बाद भी गर्मी व उमस से राहत नहीं
मुंगेर में मौसम का पारा बुधवार को दो डिग्री तक कम हो गया. बावजूद गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान रहे.
मुंगेर. मुंगेर में मौसम का पारा बुधवार को दो डिग्री तक कम हो गया. बावजूद गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान रहे. हलांकि मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को बारिश गर्मी से हल्की राहत देगी. लेकिन गर्मी और उमस अभी कुछ दिन लोगों को परेशान करेगी. बुधवार को यूं तो पिछले पांच दिनों की अपेक्षा सूर्य देवता थोड़ा नरम मिजाज में रहे. जिसके कारण बुधवार को जिले का पारा 41 से दो डिग्री तक कम होकर 39 डिग्री सेल्सियस तक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान पहले ही तरह ही 28 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन इसके बावजूद बुधवार को भी गर्म हवा और उमस के कारण लोग परेशान रहे. पिछले पांच दिनों की तहर बुधवार को भी गर्मी और उमस के कारण दोपहर से शाम तक शहर की सड़के लगभग खाली रही. जबकि दुकानदार भी पूरे दिन ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे. इधर पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे भीषण गर्मी, उमस के बीच सूर्य देवता के रौद्र रूप ने शहर की सड़कों पर फुटपाथी दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों की परेशानी को अधिक बढ़ा दिया है. पूरे दिन आसामन से बरसती आग के कारण फुटपाथी दुकानदार पूरे दिन दुकान छोड़ छांव में बैठे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को हल्की बारिश लोगों को राहत देगी. लेकिन इसके बावजूद गर्मी और उमस लोगों को अभी कुछ और दिन परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को 20 से 25 एमएम तक बारिश हो सकती है. जबकि जिले का अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी. लेकिन उमस के कारण न्यूनतम तापमान में कोई कमी नहीं होगी. जिसके कारण उमस और गर्मी लोगों को परेशान करेगी. पिछले एक सप्ताह से मुंगेर के लोग वैसे भी आसमान से बरसती आग, गर्मी और उमस के कारण परेशान है. उसपर बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा दी है. हाल यह है कि गर्मी से बचने के लिये लोगों को घरों में रहने के बावजूद बिजली के बार-बार आने-जाने के कारण गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को भी पूरे दिन बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को खूब परेशान किया. जबकि शाम तक बिजली के इसी हालत ने लोगों की मुसीबत को और अधिक बढ़ा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है