फोरलेन के नीचे पैदल पथ व लिंक पथ की मांग को लेकर एकजुट हुए लोग

सदर प्रखंड के कंतपुर नौवागढ़ी में मंगलवार को 10 गांव के प्रमुख लोगों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:02 PM

मुंगेर. सदर प्रखंड के कंतपुर नौवागढ़ी में मंगलवार को 10 गांव के प्रमुख लोगों की बैठक हुई. जिसमें निर्माणाधीन फोनलेन के नीचे पैदल पथ और फोरलेन पर ऊपर चढ़ने के लिए लिंक पथ बनाने की मांग की गयी. जबकि इसे लेकर सर्वसम्मति से पुल एवं लिंक पथ निर्माण संघर्ष समिति नौवागढी का गठन किया गया. जो इस मांग को पूरा कराने के लिए काम करेंगी. बैठक की अध्यक्षता रविंद्र मंडल ने की. बैठक में कहा गया कि कंतपुर के नजदीक फोरलेन सड़क के नीचे से किसान, बच्चों, महिलाओं के आवागमन को सुलभ करने के लिए पुल का निर्माण होना चाहिए. साथ ही फोरलेन सड़क पर चढ़ने के लिए लिंक पथ होना जरूरी है. यह पुल और पथ इसलिए भी आवश्यक है कि कंतपुर के सामने और गढ़ी रामपुर के सामने प्रस्तावित स्टेडियम भी बनने की संभावना है. अगर वहां स्टेडियम बनता है तो यह पथ और भी अतिआवश्यक हो जायेगा और लिंक पथ भी उतनी ही जरूरी हो जायेगी. अगर यहां पुल का निर्माण नहीं होता है तो ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होगा. जय मंगल पासवान टोला के बच्चे कंतपुर पढ़ने के लिए आते हैं, अगर पुल नहीं बना तो बच्चों को एनएच 80 से गुजरना पड़ेगा. जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मांग को लेकर ग्रामीणों पीटीशन एनएचएआई, ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार, जिला अधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त को दिया जायेगा. बैठक में श्याम मंडल, सोनू पासवान, प्रमोद कुमार, सिंटू पासवान, जोगी पासवान, उमाकांत पटेल, रंजीत शाह, उपेंद्र मंडल, गौरी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version