मुंगेर . एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के नियमित तथा सत्र 2022-24 बैकलॉग के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 3 जुलाई से भराया जा रहा है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 3 से 11 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जबकि 12 से 13 जुलाई के बीच 100 रूपये विलंब शुल्क भराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क के कुल 500 रूपये परीक्षा फॉर्म शुल्क विद्यार्थियों को जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ कुल 600 रूपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क भरना होगा. जबकि विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 18 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें सभी विद्यार्थी कला संकाय के हैं. जबकि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अबतक एक भी विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है.
—————————————————————————–आज से डीजे कॉलेज में होगी पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा
मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा शुक्रवार से ली जायेगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा 5 से 9 जुलाई के बीच ली जायेगी. जिसमें विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की परीक्षा 5 से 6 जुलाई के बीच होगी. इसमें विज्ञान संकाय की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. जबकि वाणिज्य संकाय की परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे के बीच होगी. वहीं कला संकाय की परीक्षा 8 से 9 जुलाई के बीच पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. इधर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना आईडी कार्ड और पीजी सेमेस्टर-2 में नामांकन का रसीद लेकर आना होगा.——————————————————————————
8 जुलाई से होगी पीजी सेमेस्टर-4 की प्रायोगिक परीक्षा
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा सत्र 2022-4 पीजी सेमेस्टर-4 के विज्ञान के रसायनशास्त्र एवं भौतिकी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 8 जुलाई से ली जायेगी. जिसके लिये संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें रसायनशास्त्र के पीजी विभाग एवं डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की प्रायोगिक परीक्षा 8 जुलाई को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संबंधित विभाग में ली जायेगी. जबकि भौतिकी के डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की परीक्षा 8 जुलाई को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 4.30 बजे तक ली जायेगी. जबकि कोशी कॉलेज, खगड़िया एवं विश्वविद्यालय पीजी विभाग के विद्यार्थियों की परीक्षा 9 जुलाई को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक लिया जायेगा.
———————————————————————————अनुकंपा आश्रितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
मुंगेर. अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर एमयू मुख्यालय के बाहर 1 जुलाई से अनुकंपा आश्रितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. जिसे लेकर गुरूवार को चौथे दिन भी अनुकंपा आश्रित धरने पर बैठे रहे. इधर चार दिनों से धरने पर बैठने के बावजूद एमयू के अधिकारियों द्वारा मिलने नहीं आने तथा नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने से अनुुकंपा आश्रितों में रोष भी बढ़ने लगा है. अनुकंपा आश्रितों ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर जिस प्रकार से विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बना है. वह काफी निराशाजनक है. विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण आज अनुकंपा आश्रित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक विश्वविद्यालय उनकी मांंगों को पूरा नहीं करती है. अनुकंपा आश्रितों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है